”बाबू भैया , सुना आप ने ? ” गप्पू नराज है . ”हम तो पहले ही कह रहे थे । ” उस के स्वर तीखे हैं . ” हो गया न – पंगा ….?” उस ने प्रश्न दागा है । ”वही नाम-गॉव का लफड़ा ।” वह बताने लगा है . ”अब कहते हैं – फलाई-ओवर का नाम ‘वीर सावरकर’ नहीं होगा । थे कौन …ये वीर सावरकर …?”

”कौन थे …?” मैंने धीरज के साथ पूछा है .

”हमारे दादा जी के साथ जुुद्ध …किये थे …आज़ादी के लिये …। काले पानी साथ-साथ रहे थे …। दादा जी कहते थे कि…उन जैसा महावीर कोई होगा -क्या …? गांधी तो …मच्छर थे ….।।” उस ने मुँह बनाकर कहा है .

”मामला क्या है ?” मैंने सहजता से पूछा है .

”यही कि …नये फलाई ओवर का नाम ‘वीर सावरकर’ न होगा । और चाहे जो हो ? कहते हैं – रख लो किसी भी ‘गांधी का नाम . ‘औरंगज़ेब’ ….नहीं तो …’चर्चिल” का नाम दे दो । पर वीर सावरकर …तो नहीं ….”

”फिर….?”

”फिर – पंगा हो गया …। मैंने कहा था न कि ….मार-पीट भी हो जाती है ? हो गई । सर-फुटोवल तक बात पहुँची । लेकिन फिर बात सिरे चढ़ा कर ही माने । अब जनता ने जूते से नाम रखवा दिया – वीर सावरकर फलाई ओवर …..।।” जोरों से हंसा है , गप्पू . वह प्रसन्न है . ”ये लोग राज़ी- रिस्ता मानेंगे नहीं , बाबू साब ।” उस ने ऐलान जैसा कुछ किया है .

”तो ….?”

”तो – क्या ? अब हमने भी ‘गप्पू’ नहीं …गोपाल ही नाम रख लिया है । और अपने गॉव का नाम भी ‘फ़रीदपुर ‘ नहीं …..’गोपालपुर’ रख लेंगे ।” वह चहक रहा है .

”और वो …’सैक्यूलर’ …..?”

”नहीं चलेगा ….।” उस ने सर हिलाया है । ”भाईचारे की नहीं …ये तो हत्या की जड़ है, ससुरा ।।” वह दो टूक नांट गया है ।

मुझे भी आज आसमान साफ दिखाई देने लगा है ।।

————–

कृपाल

Discover more from Praneta Publications Pvt. Ltd.

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading