आओ हिंदी में सृजन करें ..
“उभरती प्रतिभाएं” एक कार्यक्रम है.
हमारा उदेश्य है हिंदी के क्षेत्र में उभरते हुए लेखकों-लेखिकाओं को एक मंच प्रदान करना जहाँ से वो हिंदी जगत में अपनी एक पहचान बना सकें. लोगों तक अपने विचारों को पहुंचा सकें.
अगर आप हिंदी में लिखते हैं तो आप इसमें हिस्सा ले सकते हैं. आप दुनिया के किसी भी भाग से हो सकते हैं. इस मंच पर आप अपनी मौलिक रचनाएँ साझा कर सकते हैं. प्रकाशित या अप्रकाशित, कहानियां, लेख, निबंध, कवितायेँ … विषय विविध हो सकते हैं. भाषा साहित्यिक ही हो .. अभिव्यक्ति बुराई की भी संयमित हो सकती है.
इस मंच से जुड़ना सरल है. नीचे दिया प्रपत्र भर दें. आपकी प्रवृष्टि को जांच कर हम आपको एक लेखक-लेखिखा के रूप में अपने मंच पर स्थान दे देंगे. इसके बाद आप अपना सफ़र शुरू कर सकते हैं.
प्रति वर्ष कुछ चुनी हुई रचनाओं को संकलित कर प्रकाशित भी किया जायेगा. इन रचनाओं का प्रकाशन हम अपनी ओर से करेंगे और इसके लिए कोई भी शुल्क देय नहीं होगा. प्रकाशित रचनाओं के लेखक को प्रकाशित पुस्तक की ५ प्रतियाँ भी निशुल्क दी जायेंगी और पुस्तक पर सारे कॉपी राइट्स भी लेखक के ही होंगे.
प्रकाशित पुस्तक की बिक्री से खर्चा काटकर जो भी मुनाफा होगा वो लेखक को दिया जायेगा!
अभी के लिए इतना ही …
अगर आप इस कार्यक्रम में हिस्सा लेना चाहते हैं तो कृपया नीचे दिया फॉर्म भर कर सबमिट कर दें!
आपका पंजीकरण 24-48 घंटों में हो जायेगा. कृपया फॉर्म एक बार ही सबमिट करें.
कलम के सिपाही …