तुम्हारे नाम !
प्रिये ! तुम पीड़ा हो !!
आये दिन उत्पात –
पडौसन के फेंके व्याघात !
नज़र की छेनी से –
मरे कुछ वेणी से !
नशीली दवा -तुम ,
तम्बाकू के -पान का बीड़ा हो !
प्रिये , तुम पीड़ा हो !!
……………………………………….
कृपाल .
तुम्हारे नाम !
प्रिये ! तुम पीड़ा हो !!
आये दिन उत्पात –
पडौसन के फेंके व्याघात !
नज़र की छेनी से –
मरे कुछ वेणी से !
नशीली दवा -तुम ,
तम्बाकू के -पान का बीड़ा हो !
प्रिये , तुम पीड़ा हो !!
……………………………………….
कृपाल .