सोच लो समझ लो 
परख लो
कौन दुश्मन, कौन दोस्त
ये सियासत है
कोई भरोसा नहीं परछाई का भी
पीठ में छुरा भोंकना
आम है
भाई-भाई का नहीं
बाप-बेटे का नहीं
चाचा-भतीजे का नहीं
यहाँ बस मतलब का है नाता
डरोगे तो मरोगे
नहीं डरोगे तो भी मरोगे
बड़ा ही अजीब खेल है ये
ठेकेदारी है
बड़े बड़े ठेके हैं
लाखों-करोड़ों का हेर-फेर है
सियासत में जल्दीबाज़ी अच्छी नहीं

- आशीष वर्मा

Discover more from Praneta Publications Pvt. Ltd.

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading