Site icon Praneta Publications Pvt. Ltd.

यात्रा

indian railway

धुंदली थीं पर

प्यारी यादें

छोटी थीं पर

न्यारी यादें

यात्रा करते

जब संग में

हम सब

रेल की खिड़की

पर चिपकते

थे जब

मईया हाथ से

लेकर पूड़ी

आलू के संग

मलते थे जब

छुक-छुक

यात्रा करते

आनी-जानी

जगहों को तकते

एक ही डिब्बे में

उछल-कूद भी

चलती 

मस्ती करते

यात्रा चलती

ऐसी प्यारी

यात्रा थीं

वो

जीवन का

अनोखा पृष्ठ

बन गया जो

धुन्दला सा है

पर प्यारा सा है

आज भी यह

यात्रा का पृष्ठ

न्यारा सा है।

Exit mobile version