Site icon Praneta Publications Pvt. Ltd.

क़िस्सा

Kissa

बहुत पुरानी कहानी है मित्रों,

बहुत पुराना यह क़िस्सा है,

गर्मी के दिन होते थे वो,

मस्त दोपहरी कटती थी,

चम्पक बिल्लू पिंकी संग वो,

लोट-पोट में बस्ती थी I

चाचा-चौधरी राजा होते,

जिनकी मूछें देख-देख,

हम मुस्काते थे,

मोटू-पतलू संग रहते थे,

जो सदा हँसाया करते थे I

विक्रम बैताल के तो क्या थे कहने!

सिंघासन बत्तीसी संग,

दिन सुनहरे निकलते थे,

फैंटम स्पाइडर मैन की बात निराली,

कॉमिक की दुनिया में हम बस्ते थे I

किसके पास है ढ़ेर कॉमिक्स,

यही होड़ हम रखते थे,

पिंकी बिल्लू, मोटू-पतलू आज,

रह – रह याद आते हैं,

सच! कॉमिक्स का वो मस्त ज़माना,

याद आज भी हम करते हैं।

Exit mobile version