Site icon Praneta Publications Pvt. Ltd.

श्रमिक

india

देखा मैंने इक श्रमिक
जो निज कर्म पर इतरा रहा था
कर्म को ही धर्म माने
नित निरन्तर जी रहा था
शून्य सा लगता मुझे वो
जिसका कोई मूल्य न था
पर संग जिसके वो खड़ा था
उस सा कोई बहुमूल्य न था
अपने लहू से सींचकर वो
धरती से सोना बनाता
पर निरा अभिशिप्त था वो
खुद को कुछ न दे था पाता
पूँजीपतियों के घरों को
भरता था वो अन्नदाता
फिर भी उसकी झोली खाली
सोता था वो पी के पानी
नित नए आवास गढ़ता
महलों का वो निर्माण करता
फिर भी सोता था खुले में
आसमान के छत तले में
सुबह उठता ख्वाब लेकर
दो जून रोटी की आस लेकर
वो भी उसको था न मिलता
फिर भी उसका विश्वास न डिगता
लड़ रहा वो भाग्य से था
कर्म की तलवार लेकर
पर नहीं वो जीत पाया
भाग्य था खुद पर इठलाया
कर्म ही था भाग्य उसका
कर्म ही करता गया वो
देखा मैंने इक श्रमिक
जो निज कर्म पर इतरा रहा था
कर्म को ही धर्म माने
नित निरन्तर जी रहा था।

Exit mobile version