जिद्दी एक दुखद प्रेम कहानी है. इस्मत चुघतई को लिखने का अनूठा अंदाज़ आप को प्रभावित किये बिना नहीं रहेगा. बहुत से मुहावरों आदि का प्रयोग अन्यत्र देखने को नहीं मिलता. इस उपन्यास में लेखिका की अभिव्यक्ति और व्यंग का लहजा पुरे उपन्यास में देखने को मिलता है. इस उपन्यास को आप बार-बार पढना चाहेंगे.
Ziddi By Ismat Chughtai
