Site icon Praneta Publications Pvt. Ltd.

ग्रामीण महिलाओं का व्यवसाय एवम स्वास्थ्य

gramin mahilaon ka vyavsay avm swasthya

महिलाओं का स्थान समाज में उनके योगदान की दृष्टी से महत्वपूर्ण है. प्राचीन समय से लेकर वर्तमान तक की इस समय यात्रा में महिलाओं की स्थिति में कई नकारात्मक एवम सकारात्मक परिवर्तन आये हैं. इन परिवर्तनों ने समाज में महिलाओं की प्रस्थिति एवम भूमिका में आमूलचूल परिवर्तन उत्पन्न किये हैं. प्रस्तुत पुस्तक ग्रामीण महिलाओं के अध्ययन पर आधारित है. पुस्तक राजस्थान के उदयपुर जिले के चयनित ग्रामीण क्षेत्रो पर संपन्न शोध के आधार पर ग्रामीण महिलाओं के व्यावसायिक जीवन एवम स्वास्थ्य सम्बन्धी पहलुओं पर रौशनी डालती है. साथ ही साथ ग्रामीण महिलाओं की आय, बचत, स्वास्थ्य समस्याएं, दोहरा कार्यभार, घरेलु हिंसा, शारीरिक व् मानसिक स्वस्थ्य जैसे पहलुओं को रेखांकित करती है.

Exit mobile version