औरत का जीवन विडम्बनाओं से परिपूर्ण है. लेखिका इस्मत चुघतई ने इन नौ कहानियों के माध्यम से उन विडम्बनाओं को प्रकाशित किया है. लेखिका ने स्त्री जीवन के संघर्षों को और स्त्री जीवन के उन पक्षों को सामने रखा है जो आम तौर पर अनछुए रह जाते हैं.
Adhi Aurat Adha Khawb – Ismat Chughtai
