Site icon Praneta Publications Pvt. Ltd.

बापू

सविनय अवज्ञा आन्दोलन

वैष्णव जन तो तेने कहिए जे

पीड़ पराई जाणे रे।

राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी के आज जन्मदिवस पर सभी मित्रों को हार्दिक बधाई। आज स्वतंत्र भारत में जो हम खुल कर अपना जीवन जी रहे हैं.. का श्रेय बापू को ही जाता है।

निस्वार्थ भाव से प्रयत्न कर उन्होंने भारतवर्ष को आज़ादी का हार पहनाया था। ऐसी महान-आत्मा युगों में जन्म लिया करतीं हैं।

बापू के देश के प्रति संघर्षों और आंदोलनों को पढ़ते हुए.. ही हम बड़े हुए हैं। राष्ट्र-पिता महात्मा गाँधी के जन्मदिवस पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया जाता है.. और हमारे यहाँ तो सारे दिन उनका ही भजन,” वैष्णव जन” चलता रहता है।

बापू के आंदोलनों ने अंग्रेज़ी साम्राज्य को हिला कर रख दिया था.. महिला उत्थान के लिए भी उन्होंने आवाज़ उठाई।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी भी राजघाट पर बापू को आज के दिन श्रद्धांजलि देते हैं। 

बुरा मत कहो, बुरा मत देखो और बुरा मत सुनो.. गाँधीजी के तीन बंदर हमें जीवन जीने की कला सिखाते हैं।

राष्ट्र-पिता महात्मा-गाँधी की जयंती पर उनको शत-शत नमन।

Exit mobile version