Site icon Praneta Publications Pvt. Ltd.

बिजली

meri maa

बिजली चमकी

गरजे बादल

बिजली की

चमक में

कहीं कुटुम्ब

था मेरा

बिजली चमकी

गरजे बादल

उस चमक

में कहीं

बचपन था

मेरा

बिजली चमकी

गरजे बादल

उस चमक में

कहीं चेहरा

था

तुम्हारा

बिजली चमकी

गरजे बादल

उस चमक

में कहीं

तुम मुस्कुरा

रहीं

थीं

बिजली चमकी

गरजे बादल

उस चमक

में मैं

चल पड़ी

थी

न बिजली

चमकी

न गरजे

बादल

अँधेरे में 

मैं आ खड़ी

थी

थम गया

सबकुछ

हुआ सवेरा

नील गगन

में नज़र

पड़ी थी

मैं बचपन 

लिए तुम

संग वहाँ 

खड़ी थी

माँ!

अब नील

गगन में

तुम संग

कुटुम्ब था

मेरा।

Exit mobile version